नई दिल्ली (एडीएनए)।
अमेरिका के इलिनॉइस में तारों से टकराने के बाद एक हेलीकॉप्टर मिसिसिपी नदी में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में लोगों की जान चली गई। अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे बिजली के तारों से उलझकर हेलीकॉप्टर लहराते हुए नदी में जा गिरा। हादसे की सूचना के बाद तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कराया गया। दो लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। आधिकारियों सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिसिसिपी नदी को व्यावसायिक नौवहन के लिए फिलहाल अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है।
हडसन नदी में भी गिरा हेलीकॉप्टर
इसी साल अप्रैल के महीने में अमेरिका के अमेरिका के मैनहट्टन में भी एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था। यह हादसा न्यूयॉर्क की हडसन नदी में हुआ था। इसमें तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।