नई दिल्ली (एडीएनए)।
घाना में सेना का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया, हादसे में दो मंत्रिय़ों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। सेना हादसे की जांच कर रही है, अभी तक हादसे का कारण नहीं पता चला है।
बताया गय़ा है कि हेलीकाप्टर ने घाना की राजधानी अक्रा से बुधवार सुबह उड़ान भरी थी, उसमें सवार रक्षा और पर्यावरण मंत्री और अन्य लोग उत्तर-पश्चिम के अशांत क्षेत्र की ओर जा रहे थे। अचानक हेलीकाप्टर रडार से गायब हो गया बाद में इसका मलबा अदांसी इलाके में मिला। समाचार एजेंसियों के अनुसार हेलीकाप्टर अचानक रडार से गायब हुआ था, जिसके बाद इशकी खोज शुरू की गई, कई घंटों बाद इसता मलबा अदांसी इलाके में दिखा। जब तक सुरक्षा एजेंसियां मलबे तक पहुंचीं उसमे सवार सभी आठ लोगों की मौत हो चुकी थी। घाना सरकार ने इस हादसे को राष्ट्रीय त्रासदी बताया है। सरकार की ओर से बताया गया है कि हेलीकाप्टर में रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमाने बोआमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मोहम्मद के साथ सत्तारूढ़ कांग्रेस के उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार और चालक दल के सदस्य मौजूद थे।