नई दिल्ली (एडीएनए)।
विमान यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब दिल्ली से मनीला के बीच अक्तूबर से सीधी विमान सेवा का लाभ मिलेगा। विदेश मंत्रालय से इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत के दौरान इसपर मुहर लग गई। मनीला ही नहीं वहां के अन्य शहरों के लिए भी जल्द ही सहमति बन जाएगी। फिलहाल यात्रियों को अब दिल्ली से ही सीधी उड़ान मनीला के लिए मिल जाएगी।