नई दिल्ली (एडीएनए)।
एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि एक अक्तूबर तक सभी सेवाओं को पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। तकनीकी कारणों और क्षेत्रीय हवाई मार्ग बंद होने के चलते उड़ानों पर प्रतिबंध लगा था। एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि एयरलाइन ने एक अगस्त से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की क्रमानुसार बहाली शुरू कर दी है और एक अक्तूबर तक सभी सेवाओं को बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते दिनों तकनीकी कारणों और क्षेत्रीय हवाई क्षेत्र बंद होने जैसी चुनौतियों के चलते कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं। यह बयान ऐसे समय आया है जब 12 जून को लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग विमान हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 260 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा, हाल के हफ्तों में तकनीकी कारणों से एयर इंडिया की कुछ उड़ानें रद्द या विलंबित हुई हैं।