नई दिल्ली (एडीएनए)।
ड्रीमलाइनर विमानों की कमी के चलते दिल्ली से वॉशिंगटन की उड़ानें एक सितंबर से निलंबित रहेंगी। एयर इंडिया ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है। बयान में कहा गया है कि ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि रेट्रोफिट कार्यक्रम यानि विमानों की उन्नतिकरण के चलते कई बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उपलब्ध नहीं होंगे। एयर इंडिया के पास बड़े विमानों की कमी के चलते भी इस तरह की समस्या आई है। अभी पिछले महीने ही एयरलाइन कंपनी ने 26 बोइंग 787-8 विमानों का रेट्रोफिटिंग का काम शुरू किया था। इसी के चलते लंबे समय तक यह विमान सेवा से बाहर रहेंगे। इसके अलावा एक कारण यह भी है कि पाकिस्तान के ऊपर हवाई क्षेत्र के बंद होने से एयरलाइन के लंबी दूरी के संचालन पर असर भी पड़ रहा है। इस कारण उड़ानों का मार्च भी लंबा हो रहा है। एक रिपोर्ट की मानें तो एयर इंडिया को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाने से 12 महीनों में 60 करोड़ डॉलर का नुकसान की आशंका है।