नई दिल्ली (एडीएनए)।
पायलटों के प्रशिक्षण में खामियां मिलने पर डीजीसीए ने 1700 विमान चालकों को नोटिस भेजा है। सिम्युलेटर प्रशिक्षण में कथित खामियों के चलते इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिम्युलेटर प्रशिक्षण में सीखने और कौशल विकास के लिए एक रिपोर्ट तैयार की जाती है। पिछले हफ्ते डीजीसीए ने रिपोर्ट के आकलन के बाद पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। हालांकि इस संबंध में विमानन कंपनी की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। जांच रिपोर्ट में मिला कि उक्त पायलट काठमांडू, लेह और कालीकट जैसे इलाकों में विमान उड़ान के लायक नहीं मिले, बावजूद इसके यह पायलट विमान उड़ा रहे हैं। डीजीसीए ने चिंता जताते हुए कहा कि समय रहते इन्हें प्रशिक्षण देकर दक्ष किया जाए जिससे कि किसी भी विशेष परिस्थियों वह विमान उड़ा सकें।