नई दिल्ली (एडीएनए)।
शनिवार को मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर विमानों का संचालन प्रभावित रहा। दिल्ली में भारी बारिश के चलते करीब 100 उड़ानें देरी से गईं। वहीं, मुंबई हवाईअड्डे पर नेटवर्क फेल होने से कई एयरलाइनों के चेक-इन सिस्टम ठप हो गए। शाम करीब चार बजे यह समस्या आई। हालांकि तकनीकी टीम ने एक घंटे में समस्या सही कर दी। इस वजह से एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों के चेक-इन सिस्टम बंद पड़ गए, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। रक्षाबंधन के मौके पर इस तरह से समस्या आने से यात्री की काफी भीड़ हवाईअड्डे के अंदर और बाहर जमा रही। सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को हुजूम काफी देर तक परेशान दिखा। चेक-इन प्रक्रिया बाधित होने के चलते बैगेज ड्रॉप और बोर्डिंग में भी दिक्कतें आईं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने एक्स पर जानकारी दी कि उड़ानों पर असर कम करने के लिए संचालन को मैनुअल मोड में किया गया।