एमपी (एडीेएनए)।
एअर इंडिया के यात्रियों के साथ गजब हो गया, लैंडिंग के बाद एक घंटे तक विमान के दरवाजे नहीं खुले और यात्री विमान के अंदर ही फंसे रहे। कापी हायतौबा के बाद यात्री विमान से बाहर निकवल पाए, एयर इंडिया ने बताया यह तकनीकी दिक्कत आने से हुआ।
दिल्ली से रायपुर पहुंचे एक एअर इंडिया के विमान में यात्रियों की हालत उस समय खराब हो गई जब उन्होंने विमान से उतरने की कोशिश की, रायपुर पहुंचे विमान के दरवाजे ही नहीं खुले जिसके कारण यात्री एक घंटे तक विमान के भीतर फंसे रहे। बाहर न निकल पाने पर यात्रियों ने विमान के ्ंदर हंगामा शुरू कर दिया, क्रू मेम्बर ने किसी तरह उनको समझाकर शांत किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरीके से दरवाजों को खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला गया तब यात्रियों ने राहत की सांस ली।