नई दिल्ली (एडीएनए)।
इस साल सर्दियों से पहले विमानन कंपनी स्पाइसजेट के बेड़े में पांच बोइंग-737 विमान शामिल होंगे। इसके लिए एक समझौता किया गया है। जानकारों की मानें तो इन विमानों को 'डैम्प-लीज' के आधार पर शामिल किया जा रहा है। डैम्प-लीज के तहत एक विमानन कंपनी अपना विमान किसी दूसरी कंपनी को कुछ समय और शर्तों के साथ किराये पर देती है। इस व्यवस्था में विमान के साथ आमतौर पर चालक दल के सदस्यों जैसे पायलट और सह-पायलट आदि को भी साझा किया जाता है। मतलब वह भी कंपनी के शर्तों के अनुसार बदले जाते हैं।
विमानन कंपनियों के बेड़े पर नजर रखने वाली वेबसाइट प्लेनस्पॉटर डॉट नेट के आंकड़ों पर भरोसा करें तो स्पाइसजेट के बेड़े में कुल 53 विमान इस समय हैं। वर्तमान समय में 13 बोइंग-737 और छह क्षेत्रीय जेट विमान उड़ रहे हैं। कई कारणों के चलते 34 विमान उड़ान नहीं भर रहे। नए समझौते के अनुसार इस साल सर्दियों तक विमानन कंपनी पांच बोइंग-737 विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगी।