नई दिल्ली (एडीएनए)।
सौर ऊर्जा से उड़ने वाले विमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक की सबसे ऊंची उड़ान भरी। स्विट्जरलैंड के पायलट राफेल डोमजां ने इस इलेक्ट्रिक विमान की ऊंचाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 9,521 मीटर की उड़ान भरी। यह ऐतिहासिक उड़ान दक्षिण-पश्चिम स्विट्जरलैंड के सियों हवाईअड्डे से भरी गई।
पायलट ने गर्म हवा के थर्मल करंट का इस्तेमाल कर 15 साल पुराने 9,235 मीटर के रिकॉर्ड को पार कर अपना नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज कर दिया। खास बात यह रही कि सोलर स्ट्रैटोस नामक इस विमान ने पूरी उड़ान केवल सौर ऊर्जा के सहारे पूरी की। डोमाजां ने यह उड़ान पांच घंटे नौ मिनट में पूरी की। जानकारों की मानें तो इस उड़ान से संबंधित आंकड़ा वर्ल्ड एयर स्पोर्ट्स फेडरेशन को भेजा जाएगा, जो इस ऐतहासिक रिकॉर्ड की आधिकारिक पुष्टि करेगा। डोमजां का लक्ष्य 10,000 मीटर से अधिक ऊंचाई तक विमान को पहुंचना है।