नासिक (एडीएनए)।
फाइटर जेट सुखोई की आवाज किसी विस्फोट जैसी तेज होती है। नासिक से डिंडोरी इलाके में एक दिन पूर्व इस युद्धक विमान की आवाज से खिड़कियों के शीशे टूटकर जमीर पर गिर पड़े। अचानक शीशे टूटने पर लोग दहशत में आ गए। हालांकि बाद में पुलिस ने बताया कि यह आवाज लड़ाकू विमान सुखोई की थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो 25 किलोमीटर के दायरे में सुनाई देने वाली इस आवाज से कुछ घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। लोगों ने पुलिस से शिकायत की तो पता चला कि यह आवाज फाइटर जेट की थी जो उस वक्त वहां से काफी कम ऊंचाई से गुजरा था।
एक पुलिस अफसर ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई और विस्तृत जानकारी ली गई। यह आवाज एक सुखोई लड़ाकू विमान की थी। पुलिस ने कहा कि लोगों को डरने या दहशत में आने की जरूरत नहीं है। कोई विस्फोट या अनहोनी जैसी घटना नहीं हुई है।