नई दिल्ली (एडीएनए)।
नागरिक उड्डन राज्यमंत्री ने संसद में जानकारी दी कि देशभर में पांच सालों में 12 हेलीकाप्टर हादसे हुए हैं। इनमें 30 लोगों की जान गई है। संसद में पेश आंकड़ों की मानें तो उक्त अवधि में उत्तराखंड में विभिन्न कारणों से सात हेलीकॉप्टर हादसे को शिकार हुए। इसमें 21 यात्रियों की मौत हुई। महाराष्ट्री में चार हादसों में सात लोगों की जान गई हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में बीते पांच सालों में एक हादसे से दो लोग की मौत हो गई। इस हादसों पर अदालत ने भी सख्ती जताई है।
उत्तराखंड में हुईं हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर दायर एक याचिका पर गुरुवार को केंद्र समेत अन्य पक्षों से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा। बता दें कि 15 जून को केदारनाथ मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर खराब दृश्यता के कारण गौरीकुंड के जंगलों में हादसे का शिकार हो गया था। हेलीकॉप्टर सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई थी। 30 अप्रैल को चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से यात्रा मार्ग पर यह पांचवां हेलीकॉप्टर हादसा था।