नई दिल्ली (एडीएनए)।
देश के सभी हवाई अड्डे पर सुरक्षा-व्यवस्था और चुस्त कर दी गई है। विमानन कंपनियों ने सभी यात्रियों को सुरक्षा का हवाला देते हुए एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचें। विमानन कंपनी ने कहा कि ताकि जांच में लगने वाले अतिरिक्त समय के कारण यात्रा में व्यवधान न हो। एयर इंडिया समेत कई विमान कंपनियों की तरफ से गुरुवार को एडवाइजरी जारी की गई। इसमें कहा गया कि सुरक्षा कारणों के चलते देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों के सामान और उनके वाहनों की अतिरिक्त जांच कराई जा रही है। पिछले महीने भारतीय सुरक्षा ब्यूरो में आतंकवादी खतरे की चेतावनी जारी करते हुए एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को एयरपोर्टपर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे। एयरपोर्ट संचालकों से सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगहबानी और कड़ी करने को भी कहा गया था।