नई दिल्ली (एडीएनए)।
मौसम व तकनीकी कारणों के चलते जनवरी से जून तक छह महीने में 11 सौ जहाजों की उड़ानें रद्द कर दी गईं। यह जानकारी राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी है। सरकार की ओर से बताया कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से नागर विमानन महानिदेशालय की निगहबानी में ऑडिट को और सख्त कर दिया गया है। हवाई यात्रा के दौरान विमानन कंपनी अगर कोई भी नियम तोड़ती है तो सख्त कार्रवाई की जाती है। विमानन कंपनी से लेकर पायलटों और क्रू मेंबरों तक जुर्माना या विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाती है। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए मौसम में खराबी या कुछ भी तकनीकी दिक्कत पता चलने पर विमान की उड़ाने को रद्द कर दिया जाता है। जनवरी से लेकर जून तक करीब 11 सौ उड़ानों को रद्द किया गया।