नई दिल्ली (एडीएनए)।
बहादुरी और अनुशासन के लिए जानी जाने वाली भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर अपनी मानवीय प्रतिबद्धता का शानदार उदाहरण पेश किया। आदेश मिलते ही वायु सेना के पायलटों ने दिल्ली से उड़ान भर कर एयरक्राफ्ट ने एक जिंदगी बचाने के लिए अपनी दांव पर जान लगा दी। वायु सेना ने लद्दाख के लेह से एक थाई नागरिक को गंभीर हालत में तुरंत एयर लिफ्ट किया और दिल्ली पहुंचा दिया समय से पूरा आपरेशन पूरा होने से थाई नागरिक की जान बच गई।
भारतीय वायुसेना सिर्फ सीमाओं पर देश की रक्षा नहीं करती बल्कि वह इंसानियत के लिए हमेशा तैयार रहती है, इसके कई उदाहरण हैं। घराली में रेस्क्यू का मामला हो या कहीं और भारतीय वायुसेना ने हमेशा इंसानिय़त का परिचय दिया है। दरअसल लेह में एक थाई नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, इस पर वायुसेना को आपातकालीन मेडिकल इवैक्युएशन के लिए अनुरोध किया गया। यह अनुरोध मिलते ही वायुसेना के पायलटों ने उड़ान भरी और एक जिंदगी बचा ली।