नई दिल्ली (एडीएनए)।
एयर इंडिया ने अपने पायलटों और नॉन फ्लाइंग स्टाफ दोनों की रिचायरमेंट की उम्र बढ़ाकर बड़ी खुशखबरी दी है। इससे न केवल एयरलाइंस के अपने संसाधन मजबूत होंगे बल्कि पायलटों की कमी दूर होने के साथ अनुभवी पायलट एयरलाइंस के साथ जुड़े रहेंगे।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अपने पायलटों और कर्मचारिय़ों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर एक बड़ा फैसला लिया है। एयरलाइंस के पायलट अब 65 और नॉन फ्लाइंग स्टाफ 60 साल में रिटाय़र होगा। अभी तक दोनों की रिटायरमेंट की उम्र 58 साल थी। यह घोषणा एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने खुद एक मीटिंग में की है।