नई दिल्ली (एडीएनए)।
एक-दो एयरलाइंस को छोड़कर एयर इंडिया समेत सभी एयरलाइंस को भारी नुकसान हुआ है। भारतीय एविएशन की कमर टूट रही है, कर्ज में डूबी कई एयरलाइंस लगातार घाटे से परेशान हैं।
भारतीय एयविशन की वित्तीय स्थिति को लेकर सही तस्वीर तब सामने यी जब केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा में पिछले दिनों एक सवाल पर लिखित जवाब में स्थितियां सामने रखीं। इससे भारतीय एविएशन के क्षेत्र में बढ़ रही चुनौतियों की भी जानकारी सामने आयी। पता चला कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान देश की ज्यादातर एयलाइंस को घाटे का सामना करना पड़ा। टाटा समूह की एयर इंडिया और उसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस को सबसे बड़ा घाटा झेलना पड़ा है केवल इंडिगो ही ऐसी एयरलाइंस है जिसने इस वित्तीय वर्ष में लाभ कमाया है।