नई दिल्ली (एडीएनए)।
एलायंस एयर की गुवाहाटी-कोलकाता फ्लाइट में टेकआफ के कुछ देर बाद तकनीकी खराबी आ गई। इसके बारे में जैसे ही यात्रियों को पता चला अफरातफरी मच गई, य़ात्री डर गए और चिल्लाने लगे। बीच हवा में यात्रियों की सांसें अटक गईं तो इमरजेंसी लैंटिंग की घोषणा करनी पड़ी औऱ जहाज की वापस गुवाहाटी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
बुधवार शाम उड़ान भरने के कुछ देर बाद एलायंस एय़र के विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी पायलट को हुई तो सूचना क्रू मेंबर को दी, क्रू मेंबर ने यात्रियों को जानकारी दी और गुवाहाटी के एलजीबीईआई हवाई अड्डे में फुल स्केल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। इसके बाद विमान की सफलतापूर्वक इमरजेंसी लेडिंग कराई गई, सफल लैडिंग के बाद यात्रिय़ों ने राहत की सांस ली।