नई दिल्ली (एडीएनए)।
कई माह बाद जुलाई माह में भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या घट गई। DGCA के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में यात्रियों की संख्या करीब तीन फीसदी घटकर 126 लाख रह गई, जबकि जुलाई 2024 में यात्रियों की संख्या 130 लाख के करीब थी।
DGCA के अनुसार जून की तुलना में जुलाई में लोड फैक्टर काफी घट गया। एयर इंडिया समूह का लोड फैक्टर 81.5% से गिरकर जुलाई में 78.6% पर आ गया जबकि इंडिगो का लोड 85.4% से घटकर 84.1% पर पहुंच गया। इसी तरह दूसरी एयरलाइंस का लोड फैक्टर भी जून से मुकाबले जुलाई में काफी घटा है। जहां तक बाज़ार में हिस्सेदारी की बात है तो इंडिगो की स्थिति अभी भी सभी से मजबूत है।