नई दिल्ली (एडीएनए)।
अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एयर इंडिया एक्सप्रेस बहुत सस्ता ऑफर लेकर आ रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक सितंबर तक के लिए पे-डे सेल शुरू की है। एयरलाइन इसमें घरेलू उड़ान के लिए सिर्फ 1299 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 4876 रुपये का ऑफर दे रही है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह लिमिटेड टाइम ऑफर है, अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। एयरलाइन की यह सेल सिर्फ एक सितंबर तक चलेगी और अभी टिकट बुक कराकर आप 31 मार्च 2026 तक कभी भी यात्रा कर सकते हैं। इसमें घरेलू उड़ानों के लिए 1299 और 1399 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4876 व 5403 रुपये के दो-दो ऑफर हैं।