नई दिल्ली (एडीएनए)।
स्पाइस जेट की दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट में बैठे यात्रियों की सासें उस समय अटक गईं जब जहाज झटके से कई सौ फीट नीटे आ गया। इसके बाद जहाज की प्रायोरिटी लैंडिंग करानी पड़ी।
दरअसल स्पाइस जेट की दिल्ली से श्रीनगर पहुंची फ्लाइट SG-385 में उस समय दिक्कत आ गई जब केबिन प्रेशर कम हो गया। लैंडिंग के दौरान आयी तकनीकी दिक्कत से कई सौ फीट ऊपर केबिन में हवा के दबाव से संबंधित चेतावनी मिली और जहाज झटके से कई सौ फीट नीचे आ गया तो यात्री घबरा गए। पायलटों ने सूझबूझ से तकनीकी चेतावनी के साथ विमान की प्रायोरिटी लैंडिंग कराई तब यात्रियों ने राहत की सांस ली। घटना उस समय हुई जब फ्लाइट श्रीनगर पहुंच चुकी थी और लैंडिंग के लिए नीचे आ रही थी। इसी दौरान कॉकपिट में वार्निंग का अलार्म बज उठा, पायलट तुरंत समझ गए कि विमान के अंदर हवा का दबाव असामान्य हो गाय है। इसी बीट विमान झटके से नीटे आ गया, चेतावनी के बाद पायलट ने देरी न करते हुए तुरंत श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और विमान की प्रायोरिटी लैंडिंग का अनुरोध किया, एटीसी से सिगनल मिलते ही पायलट ने विमान की लैंडिंग करा दी। स्पाइस जेट की तरफ से कहा गया कि पायलट की सूझबूझ से यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हुई नहीं तो सांस लेने में दिक्कत आ सकती थी और यात्री ज्यादा घबराहट में परेशान हो सकते थे।