नई दिल्ली (एडीएनए)।
कंट्रोल रूम के पास ना मेडे की आवाज पहुंची और व पायलट ने पैन-पैन का अलर्ट दिया और विमान रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। 24 दिन से गायब विमान पूरी दुनिया के लिए रहस्य बना हुआ है।
तस्मानिया के जॉर्ज टाउन एयरपोर्ट से टेकऑफ करने वाला विमान 24 दिनों से लापता है। इतने दिनों बाद भी यह नहीं पता चल पाया है कि विमान सुरक्षित है या हादसे का शिकार हो चुका है। दुनिया भर के एविएशन एक्सपर्ट अपने-अपने तरीके से व्याख्या कर रहे हैं लेकिन वास्तव में क्या हुआ होगा कोई नहीं बता पा रहा है। आस्ट्रेलिया के आसमान से 2 अगस्त 2025 को अचानक एक छोटा पैसेंजर प्लेन गायब हो गया था, 24 दिन बीतने के बाद भी यह प्लेन रहस्य बना हुआ है। उसे आसमान निगल गया या जमीन खा गई कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। प्लेन में दो लोग और उनका कुत्ता सवार थे।
प्लेन ने जॉर्ज टाउन एयरपोर्ट से दो अगस्त को दोपहर बाद उड़ान भरी थी, यहां से विक्टोरिया में कुछ देर रुकने के बाद उन्हें न्यू साउथ वेल्स के हिल्टन एयरपोर्ट के लिए रवाना होना था। समुद्र के ऊपर से उड़ान भरने के दौरान विमान शाम के समय अचानक गायब हो गया, हेलीकाप्टर और अन्य साधनों से तब से विमान की खोज की जा रही है लेकिन उसका पता नहीं चला है।