नई दिल्ली (एडीएनए)।
वियतनाम जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खुशखबरी आपके लिए है। वियतनाम के लिए आपको ऑटो से भी सस्ती फ्लाइ मिल सकती है, जी हां सिर्फ 11 रुपये में आप भारत से वियतनाम पहुंच सकते हैं।
Vietjet एयरलाइन की फ्लाइट से आप ऑटो से भी कम किराए पर वियतनाम पहुंट सकते हैं, इसके लिए आपको 28 से 30 अगस्त के बीच बुकिंग करनी होगी। फ्लाइट का रूट और शर्तें एयरलाइंस तय करेगी। वियतजेट एयरलाइन ने अपनी प्रमोशनल सेल शुरू की है, इसके लिए एयरलाइन ने पने इको क्लास की सीटों के लिए एक तरफ का किराया सिर्फ 11 रुपये रखा है। ऑफर सिर्फ तीन दिनों के लिए खोला जा रहा है, आपको अपना टिकच 28 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच बुक कराना होगा, इसके बाद आप एक अक्टूबर से 27 मई के बीच कभी यात्रा कर सकते हैं। यह जानना जरूरी है कि 11 रुपये बेस किराया है इसमें एयरपोर्ट टैक्स और अन्य सरकारी शुल्क आपको चुकाना होगा। एयरलाइन के अनुसार यह ऑफर दीवाली, क्रिसमस, नए साल जैसी छुट्टियों में लागू नहीं होगा।