लखनऊ (एडीएनए)।
रूस के साथ मिलकर लखनऊ की नई यूनिट जल्द नई पीढ़ी की ब्रह्मोस मिसाइलें तैयार करनी शुरू कर देगी। यहां हर साल सेना के लिए 100 मिसाइलें बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे में हाल में स्थापित यूनिट मुख्य रूप से ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण होगा।
फिलहाल हैदराबाद और त्रिवेंद्रम की यूनिटों ब्रह्मोस तैयार कर रही हैं लेकिन इनकी क्षमता कम है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक आपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद सेना से ब्रह्मोस मिसाइलों की मांग बढ़ गई है। लथनऊ में ब्रह्मोस निर्माण के लिए रूस से बात चल रही है। वहां से मंजूरी मिलते ही इनका निर्माण शुरू हो जाएगी, इसके लिए स्थानीय स्तर पर पूरीृ तैयारी की जा चुकी है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक तीनों सेनाओं की तरफ से बहुत जल्द ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद होने वाली है, सूत्रों के मुताबिक नौसेना ने पहले ही 200 मिलाइलों का आर्डर दे दिया है।