नई दिल्ली (एडीएनए)।
नेपाल में हालात कुछ ठीक हुए और एयरपोर्ट शुरू हुए तो एयर इंडिया, इंडिगों और हिमालय एयरलाइंस ने भारतीयों को वहां से निकालने के लिए स्पेशल फ्लाइटें शुरू कर दीं।
एयर इंडिया के अनुसार काठमांडू से उसने तीन फ्लाइटें शुरू की हैं। एयर इंडिया ने बुधवार से दिल्ली से काठमांडू और वहां से वापसी के लिए विशेष फ्लाइट चला रहा है, ताकि वहां फंसे भारतीय नागरिक वापस भारत लॉ सकें। इसके अलावा कैथे पैसिफिक, इंडिगो और हिमालय एयरलाइंस ने भी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी हैं। सभी एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि यात्री एयरपोर्ट से निकलने से पहले एक बार वेबसाइट्स और एप पर फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें। नेपाल में हालात बिगड़ने के बाद जो यात्री एयरपोर्ट पर फंसे थे उनको तत्काल भारत लाने की व्यवस्था इन एयरलाइंस ने की है।