नई दिल्ली (एडीएनए)।
काठमांडू जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी से सवा सौ यात्री घंटों दिल्ली एयरपोर्ट पर ही अटके रहे।
दिल्ली से काठमांडू जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट-SG41 में उड़ान से पहले आयी तकनीकी खराबी से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। नेपाल में हालात खराब होने से पहले से य़ात्री परेशान थे, विमान में खराबी से फिर उनको घंटों एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा। पहले यात्रियों को बिना एसी घंटे भर तक विमान के अंदर बिताना पड़ा फिर विमान से उतरे तो गर्मी में बस के लिए इंतजार करना पड़ा।