नई दिल्ली (एडीएने)।
गुजरात के कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरते ही स्पाइस जेट की फ्लाइट का व्हील निकलकर गिर गया। विमान में बैठा एक यात्री उस समय वीडियो बना रहा था, व्हील टूटकर गिरते देखा तो चिल्लाने लगा, इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई।
कांडला यरोपर्ट से उड़ान भरते ही स्पाइस जेट के विमान का एक पहिया टूटकर गिर गया, विमान में ही सवार क यात्री ने पहिया गिरने का वीडियो बनाया और चिल्लाने लगा पहिया गिर गया...पहिया गिर गया। क्रू मेंबर ने उसके पास जाकर चिल्लाने का कारण पूछा तो उसने विमान का वीडियो दिखाया जिससे सब सकते में आ गए। क्रू मेंबर की सूचना पर पाय़लट ने एटीसी को सूचना दी और एयरपोर्ट पर इनरजेंसी घोषित की गई, इसके बाद पायलट ने विमान की सुरक्षित इनरजेंसी लैंडिंग कराई।