नई दिल्ली (एडीएनए)।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने डायरेक्ट बुकिंग पर 20 से 70 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है। एयरलाइंस ने छात्रों, सीनियर सिटीजन और सैनिकों के लिए अलग-अलग खास ऑफर दे रही है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार अगर यात्री सीधे एयरलाइन की ऑफीशयल वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक कराते हैं तो उन्हें सबसे अच्छा रेट मिलेगा। एयरलाइन का दावा है कि यात्री सिर्फ एक मिनट में फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की वर्तमान में 41 घरेलू और 17 इंटरनेशनल फ्लाइट हैं, यानी यात्री देश-विदेश दोनों के लिए ऑफर का लाभ ले सकते हैं। एयरलाइंस के अनुसार यात्री डेबिट या क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करते हैं तो उन्हेंने घरेलू फ्लाइट्स पर 250 और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 600 रुपये तक अतिरिक्त छूट मिलेगी। एयरलाइन ने यह भी सुविधा दी है कि यात्री सात दिन में मामूली फीस देकर अपने टिकट बुक करा सकते हैं, इससे टिकट के दाम बढ़ने पर भी उनको पुराने रेट पर टिकट मिलेंगे।