लखनऊ (एडीएनए)।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब रनवे पर दौड़ने के बाद इंडिगो का विमान ऊपर नहीं उठ सका। अंततः फ्लाइट कैप्टन ने रनवे के आखिरी छोर में विमान रोक दिया और आपातकालीन चेतावनी एटीसी को दी।
इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी, इस विमान में सपा सांसद डिंपल यादव और कई सपा पदाधिकारियों समेत 151 यात्री सवार थे। पायलट ने टेकऑफ के लिए रनवे पर विमान दौड़ाया लेकिन तकनीकी खराबी के कारण विमान ऊपर नहीं उठा। तेजी से रनवे पर दौड़ रहा विमान रनवे के आखिर छोरकर नीचे उतरने वाला था तभी पाय़लट ने किसी तरह रोक लिया और एटीसी को इमरजेंसी की सूचना दी।
विमान में ब्रेक लगते ही यात्री सहम गए, क्रू मेंबर ने इमरजेंसी बतायी तो यात्रियों की सासें अटक गईं। यात्रियों ने कहा उनकी जान बच गई, उड़ान भरने के बाद यह खराबी आयी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में इंडिगो ने दूसरे विमान से यात्रियों को दिल्ली भेजा।