नई दिल्ली (एडीएनए)।
दूसरी एय़रलाइंस के बाद अब एयर इंडिया भी धमाकेदार ऑफर लेकर आयी है। एयग इंडिया के केवल 13300 रुपये के टिकट पर आप विदेश की यात्रा कर सकते हैं। एयर इंडिया ने बिजनेश और प्रीमियम इकोनॉमी टिकट की लिमिटेड टाइम सेल शुरू की है। 7 सितंबर तक टिकट बुक करके कोई भी इस ऑफर का फायदा उठा सकता है।
एयर इंडिया ने विदेश यात्रा को सस्ता और आरामदायक बनाने के लिए यह सेल लॉच की है। इस ऑफर में बिजनेश और प्रीमियम इकोनॉमी यात्रियों को बहुत सस्ते टिकट का ऑफर है। यह ऑफर खासकर छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय़ उड़ानों के लिए लाया गया है जिसका किराया मात्र 13300 रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि बिजनेस क्लास का राउंड ट्रिप किराया 3400 रुपये से शुरू है। आप बैंकॉक, दुबई, सिंगापुर, हांगकांग और काठमांडू जैसे देशों तक आरामदायक सफल बहुत किराए पर कर सकते हैं। एयर इंडिया का यह ऑफर 2 सितंबर से शुरू हो चुका है और 7 सितंबर तक जारी रहेगा, इस बीच बुक कराई गई टिकट से आप 31 मार्च तक कभी भी सफर कर सकते हैं।