नई दिल्ली (एडीएनए)।
स्पाइस जेट ने अब अपने पैसेंजर को व्हाट्सएप से फ्लाइट में सीधे इंट्री की व्यवस्था की है। अब एक किल्क में आपका हवाई सफर बहुत आसान हो जाएगा।
स्पाइस जेट अपने पैसेंजर के लिए पेपर बोर्डिंग से मुक्त करने की योजना बनायी है। आप स्पाइस जेट की फ्लाइट से सफर कर रहे हैं तो आपता बोर्डिंग पास आपके व्हाट्सएप पर होगा। स्पाइस जेट ने अपने यात्रियों के लिए चेक इन और डिजी यात्रा से आगे की सुविधा देने जा रही है, जल्द स्पाइस जेट के यात्री अपने व्हाट्सएप के इंट्री पास से महज एक क्लिक से सीधे फ्लाइट पर इंट्री पा सकेंगे। इससे आपका हवाई सफर बेहद आसान हो जाएगा। फिलहाल व्हाट्सएप ने शिलांग एयरपोर्ट पर पेपरलेस बोर्डिंग सुविधा शुरू कर दी है और जल्द चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में यह सुविधा लागू करने की योजना है।