नई दिल्ली (एडीएनए)।
इंडिगो की फ्लाइट में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक पैसेंजर ने नशे में अनापशनाप बकना शुरू कर दिया। क्रू मेंबर ने उसे रोका तो हर-हर महादेव के नारे लगाने लगा, बामुश्किल उस पर कंट्रोल किया जा सका।
दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उस समय अफरातफरी मच गई जब नशे में धुत एक यात्री ने नशे में अजीब हरकतें शुरू कर दीं। क्रू मेंबर ने उसे रोका तो वह भिड़ गया, कहासुनी बढ़ी और क्रू मेंबर ने कार्रवाई को कहा तो वह हर-हर महादेव के नारे लगाने लगा। तीन घंटे देर से उड़ी फ्लाइट में इतना बखेड़ा हुआ कि मामला पुलिस तक पहुंच गया, क्रू मेंबर ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने नशेबाज यात्री को हिरासत में ले लिया।
नशेबाज यात्री ने उस समय हंगामा शुरू किया जब फ्लाइट संख्या 6ई 6571 दिल्ली एयरपोर्ट के पार्किंग पर खड़ी थी और किन्ही कारणों से उड़ान में देरी हो रही थी। इसी बीच एक यात्री हर-हर महादेव के नारे लगाने लगा और बगल में बैठे यात्री को भी ऐसा करने को कहा, क्रू मेंबर ने उसे रोका तो भिड़ गया और हंगामा खड़ा कर दिया। इससे दूसरे यात्री असहज हो गए और क्रू मेंबर से उसे रोकने को कहा, इसके बाद क्रू मेंबर को पुलिस बुलानी पड़ी।