दिल्ली, (एडीएनए)।
एय़र इंडिया एक्सप्रेस ने दीवाली धमाके का ऐलान किया है, मात्र 1200 रुपये में आप हवाई सफर कर सकते हैं। ऑफर एक अक्टूबर तक है और यात्रा 12 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच कर सकते हैं। यही नहीं FLYAIX से बुकिंग से आप अतिरिक्तलाभ ले सकते हैं।
त्योहारी सीजन में फ्लाइट टिकट में जब कीमतें तेजी से बढ़ती हैं तब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर में घरेलू उड़ान के टिकट सिर्फ 1200 और अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के टिकट 3724 रुपये में बुक कर सकते हैं। इस सेल की बुकिंग 27 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, आप एयरलाइन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। अन्य प्लेटफार्म पर आप टिकट की बुकिंग आज से यानी 28 सितंबर से करा सकते हैं। सेल के लिए एक अक्टूबर 2025 आखिरी दिन तय किया गया है।