नई दिल्ली (एडीएनए)।
मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-762 को बम से उड़ाने की धमकी मिली तो हड़कंप मच गया, फ्लाइट में 200 यात्री और क्री मेंबर सवार थे। धमकी के बाद दिल्ली एयरपोच पर फुल इमरजेंसी घोषित कर जांच की गई लेकिन धमकी फर्जी निकली। सभी यात्री सुरिक्षत दिल्ली पहुंच गए जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
बम की धमकी की सूचना जैसे ही सुरक्षा एजेंसियों को मिली तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर सभी ने अपनी-अपनी पोजीशन ले ली। घटना के बारे में इंडिगो की ओर से बताया गया कि जैसे ही खतरा पता चला प्रोटोकॉल के तहत संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई और जांच में पूरा सहय़ोग किया गया। इंडिगो के अनुसार यात्रियों से हर बात शेयर की गई और उन्हें रेफ्रेसमेंट दिया गया, क्रू मेंबर लगातार यात्रियों के संपर्क में हे ताकि किसी यात्री को कोई परेशानी न हो। दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के सुरक्षित उतरने के बाद पूरे जहाज की चेकिंग की गई लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।