नई दिल्ली (एडीएनए)।
इंडिगो ने घरेलू और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट के लिए बड़ा ऑफर दिया है। सिर्फ चार दिन के ऑफर में घरेलू उड़ान के लिए सिर्फ 1299 रुपये किराया रखा है। यह ऑफर 21 सितंबर तक मिलेगा, जिसमें इंटरनेशन फ्लाइट के लिए सबसे कम किराया 4599 रुपये रखा गया है।
त्योहारी सीजन में यात्रियों को आकर्षित करने के लिए इंडिगो ने ग्रांड रनवे फेस्ट-2025 का ऐलान किया है। इसके तहत यात्री त्योहारों और छुट्टियों के लिए अभी सस्ते टिकट बुक कर सकते हैं। इंडिगो के अनुसार 15 सितंबर से शुरू ऑफर 21 सितंबर तक चलेगा जिसके लिए अभी चार दिन का मौका है। अभी बुक सस्ती टिकटों का उपयोग यात्री 7 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक कर सकते हैं। यानी आप नए साल पर या सर्दियों की छुट्टियों के लिए अभी टिकट बुक कर सकते हैं।