दिल्ली (एडीएनए)।
भारतीय वाय़ु सेना को 153 सिविलियन पदों के लिए लोगों की जरूरत है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी नियुक्तियां ग्रुप सी के लिए हैं और यह वायु सेना के विभिन्न स्टेशनों के लिए जरूरत है। इन पदों के लिए आप डाक से आवेदन भऊेज सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 जून 2025 रखी गई है।
वायु सेना ने आवेदन आमंत्रित किए हैं उसमें लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए 10, हिंदी टाइपिस्ट के लिए एक पद है। इस कटेगिरी के लिए 12 वीं पास होने के साथ हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग आना जरूरी है। इसके लिए वेतनमान 19900-63200 रुपये रखा गया है। इसी तरह कुक के लिए 12 पद हैं, इसके लिए 10वीं पास होने के साथ कैटरिंग डिप्लोमा जरूरी है। इसके लिए भी वेतनमान 19900-63200 रखा गया है। इसके साथ स्टोर कीपर के लिए 16 पद हैं और इसके लिए 12वीं पास होना जरूरी है। वेतनमान वही रखा गया है। इसके अलावा कारपेंटर के तीन, पेंटर के तीन, मल्टी टास्किंग स्टाफ के 53, मेस स्टाफ के 07 और इस तरह अन्य कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन आप एयर ऑफिसर कमाडिंग, एय़रफोर्स स्टेशन अर्जन सिंह, पानागढ़, पश्चिम बंगाल-713148 पर भेज सकते हैं।