नई दिल्ली (एडीएनए)।
दिल्ली और एनसीआर में 24 घंटे मूसलाधर बारिश से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। आईएमडी ने यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, सड़कों पर जाम से भी कई लोगों की फ्लाइट्स छूट गईं। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली, तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया।
फ्लाइट्स पर भी बिगड़े मौसम का बड़ा असर देखने को मिला। ट्रैफिक जाम ने मुसीबत और बढ़ा दी। देर शाम तक बारिश ने मौसम एकदम बदल दिया, लोगों को उमस और गर्मी से अचानक सर्दी का अहसास हुआ। आईएमडी ने अगले 24 घंटे के लिए अभी यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सभी एयरलाइन ने लोगों से अपील की है कि एक बार फ्लाइट चेक करके घर से निकलें, साथ ही ट्रैफिक जाम पर भी ध्यान देने को कहा गया है।