नई दिल्ली, एडीएनए।
पायलट प्रशिक्षण में बड़ी खामी मिलने पर डीजीसीए ने इंडिगो एयर लाइन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एयर लाइन के अनुसार यह जुर्माना प्रशिक्षण के लिए अचित सिमुलेटर का उपयोग करने में विफल रहने पर लगाया गया है।
डीजीसीए ने कार्रवाई की सूचना पिछले दिनों इंडिगो को दी, इंडिगो के नसार इस आदेश के खिलाफ अपील करने जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस की मूल कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन लिमिटेड ने यह जानकारी स्टॉक एक्सेंजों को दी है।