नई दिल्ली (एडीएनए)।
एयर अरेबिया ने सुपर सीट सेल शुरू की है जिससे आप दुबई से यूरोप तक की सैर सिर्फ 6000 रुपये में कर सकते हैं। एयरलाइन की टिकट मात्र 6038 रुपये से शुरू है, इसकी बुकिंग 29 सितंबर से शूरू हो चुकी है और अभी 12 अक्टूबर तक आप यह लाभ ले सकते हैं। इसकी यात्रा फरवरी से अगले साल अक्टूबर तक हो सकेगी।
अगर आप दुबई, अबू धाबी, शारजहा या यूरोप घूमने का सपना देख रहे हैं तो यह सुपर सीट सेल आपके लिए ही है। एयर लाइन ने 10 लाख सीटें मात्र 6038 रुपये से शुरू की हैं। बुकिंग विंडो 29 सितंबर से 12 अक्टूबर 25 तक के लिए खुली रहेगी और इन टिकटों से आप 17 फरवरी से 24 अक्टूबर 2026 तक यात्रा कर सकेंगे। एयर लइन का दावा है कि फिलहाल इतनी किफायती इंटरनेशनल फ्लाइट कहीं और नहीं मिलेगी।