नई दिल्ली (एडीएनए)।
दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस की घरेलू फ्लाइट पकड़नी है तो पहले से पहले जान लें, यहां टर्मिनल में 26 अक्टूबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। एयर इंडिया की 60 घरेलू उड़ाने अब T-2 से चलेंगी और एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी घरेलू उड़ानें अब T-1 चे उड़ेंगीं।
दरअसल दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 का विस्तार किया जा रहा है ताकि अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की क्षमता बढ़ाई जा सके, इसके कारण यह टर्मिनल फिलहाल बंद हेगा। इसी कारण एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों का आपरेशन शिफ्ट किया जा रहा है।
यह बदलाव 26 अक्टूब से लागू होगा, एयर इंडिया की 180 घरेलू उड़ानों में से 60 उड़ानों का आपरेशन अब T-2 से होगा, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी घरेलू उड़ानें T-1 से उड़ेंगीं। यात्रियों की सुविधा के लिए एयर इंडिया ने T-2 से उड़ने वाली फ्लाइट्स को नए नंब दिए हैं, ये सभी उड़ानें 4 अंकों में होंगी और इनका कोड 1 से शुरू होगा। जिन यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस होगी उन्हें टर्मिनल बदलने की सुविधा दी जाएगी।