नई दिल्ली (एडीएनए)।
दरभंगा से दिल्ली आ रही आकासा एयर की फ्लाइट से पक्षी टकरा गया जिसके कारण बीच में फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। कंपनी यात्रिय़ों को ठहरने की व्यवस्था के साथ अगली फ्लाइट का विकल्प या पूरे रिफंड की पेशकश की।
एयर लाइन ने कहा कि विमान की पूरी जांच के बाद ही दोबारा उड़ान की मंजूरी दी जाएगी। एयर लाइन प्रवक्ता ने कहाकि यात्रियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है, इसलिए सुरक्षा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। प्रवक्ता के अनुसार फ्लाइट रद्द होने की खबर मिलते ही ग्राउंड टीम सक्रिय हो गई और यात्रियों के लिए रिफ्रेशमेंट आदि की व्यवस्था की। प्रवक्ता के अनुसार यात्रियों को ठहरने की सुविधा दी गई और अगली फ्लाइट से जाने का अनुरोध किया गया।