नई दिल्ली (एडीएनए)।
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का विमान किसी होटल से कम नहीं है। सैन्य सुविधाओं के मामले में किसी भी देश से अव्वल है। विमान (इल्युशिन IL-62M) में वाइन सेलेक्शन सेक्शन से लेकर लग्जरी डाइनिंग हॉल भी है। होम थियेटर सिस्टम और सैटेलाइट से चलने वाले उच्च क्षमता के टीवी भी लगाए गए हैं।
फ्लाइंग क्रेमलिन के नाम से मशहूर
रूसी राष्ट्रपति का विमान फ्लाइंग क्रेमलिन के नाम से भी मशहूर है। इस विमान में उच्च तकनीक वाला मिसाइल डिफेंस सिस्टम लैस है। जो किसी भी हमले का नाकाम करने में सक्षम है। यही नहीं, राडार विकर्षण तकनीक और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स की मदद से यह किसी भी परमाणु हमले का सामना कर सकता है। इसका सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम इतना दमदार है कि इसके सीक्रेट कोड की मदद से राष्ट्रपति किसी भी स्थिति में सरकार और सेना से जुड़े रह सकते हैं। विमान का ईंधन टैंक सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी मजबूत है। बुलेटप्रूफ और फायर-रेसिस्टेंट कोटिंग किसी भी गोलीबारी और विस्फोटक को झेलने में सक्षम है।
शान-औ-शौकत से सुसज्जित है विमान
रूसी राष्ट्रपति के विमान में शान-औ-शौकत का हर सामान मौजूद है। प्रेसिडेंशियल सुइट से लेकर कॉफ्रेंस रूम और अत्याधुनिक गैलरी तक है। प्रेसिडेंशियल सुइट की अगर बात की जाए तो इसमें बेडरूम, शावर, ऑफिस और मीटिंग रूम के साथ पूरा अपार्टमेंट के जैसा सेटअप बनाया गया है। वहीं, सोने और चांदी के प्लेटेड फिटिंग्स भी लगाए गए हैं। कॉन्फ्रेंस रूम में हाईटेक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की सुविधा है। अत्याधुनिक गैलेरी के अलावा वाइन सेलेक्शन और लग्जरी डाइनिंग हॉल भी है। होम थियेटर सिस्टम के साथ-साथ सैटेलाइट से चलने वाले टीवा और हाई-एंड साउंड सिस्टम भी मौजूद हैं। रूसी राष्ट्रपति का विमान दुनिया के सबसे सुरक्षित और लग्जरी विमानों में से एक है। यह एयर फोर्स वन (अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान) की तरह ही उन्नत तकनीक से लैस है। इसकी लागत करीब 50 मिलियन डॉलर के आसपास की बताई गई है।