कानपुर (एडीएनए)।
ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने अपनी तकनीक की ताकत को पूरी दुनिया ने दिखा दिया। आईआईटी कानपुर ने भी अपने ड्रोन आपरेशन के दौरान भेजे थे, यहां की एरियल रोबोटिक्स टीम ने अमेरिका में हुए इंटरनेशनल कांफ्रेंस अनमैंड एयरक्राफ्ट सिस्टम्स- 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखा दिया कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ ड्रोन बना सकता है। टीम ने दक्षिण कोरिया, आर्मेनिया, हांगकांग व पोलैंड जैसे देशों की टीमों के ड्कोरोन को हराकर यह कामयाबी हासिल की।
अमेरिका के नार्थ कारोलिना में 14 से 17 मई के बीच इंटरनेशनल कांफ्रेंस अनमैंड एयरक्राफ्ट सिस्टम्स 2025 का आयोजन हुआ। जिसमें 36 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दौर में ड्रोन के झुंड (स्वार्म ड्रोन) के बीच संचार और सर्विलांस को बरकरार रखते हुए आईआईटी कानपुर की टीम विभिन्न बाधाओं को पार कर आगे बढ़ती रही। यह प्रतियोगिता क्रेजीफ्लाई ड्रोन पर लागू की गई थी। इसका पहला कॉम्प्टीशन सिमुलेशन वातावरण (अनुरूपित वातावरण) में हुआ। यहां आईआईटी कानपुर की टीम तीसरे स्थान पर रहते हुए वास्तविक दुनिया में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद वास्तविक दुनिया में हुई प्रतियोगिता में कानपुर विजेता बना। टीम के एडवाइजर प्रो. केतन राजावत, लीडर पुलक गौतम और सदस्य वरुण सापा, विहान साप्रा, अक्षत जैन, श्वेतांग राव, अयप्पन अतुल्य सुंदरम, श्रुति दलवी, अमन सिंह गिल, अनमोलदीप सिंह ढिल्लन, संस्कार यादुका को आईआईटी के डीन रिसर्च एंड एलुमनी प्रो. अमेय करकरे ने विजेता टीम को बधाई दी।