नई दिल्ली (एडीएनए)।
डीजीसीए ने इंडिगो को टर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777 विमानों के लीज पर संचालन की अनुमति को केवल तीन महीने के लिए बढ़ाया है, ताकि अचानक उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को असुविधा न हो। एयरलाइंस ने छह माह की लीज मांगी थी।
इंडिगो दो बी-7777-300 ER विमान तुर्किये एयरलाइंस से डैम्प लीज़ के तहत संचालित कर रही है, और इस लीज की मौजूदा अवधि 31 मई को समाप्त हो रही थी। डीजीसीए ने अब इस लीज को तीन महीने बढ़ाकर 31 अगस्त तक के लिए मंजूरी दे दी है। हालांकि, एयरलाइन ने छह महीने के विस्तार का अनुरोध किया था।
तुर्किये के पाकिस्तान का समर्थन करने और भारत के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की निंदा के बाद इंडिगो और तुर्किये एयरलाइंस की निगरानी बढ़ा दी गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान तुर्किए के पाकिस्तान का सपोर्ट करने पर देश भर में तुर्किए के सामानों का विरोध हआ। इशके बाद 15 मई को विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था (बीसीएएस) ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तुर्की की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी। इसके अलावा, कुछ ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स और संगठनों ने यात्रियों को तुर्किये की यात्रा न करने की सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी की है।