नई दिल्ली (एडीएनए)।
अगर आप अपने सपनों की उड़ान पूरी करना चाहते हैं और आपकी रुचि एविएशन क्षेत्र में है तो आप अपना करियार एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में चुनिए। एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियर (AME) बनना चुनौतीपूर्ण लेकिन बहुत रोमांचक करियर विकल्प है। यह पेशा न केवल अच्छी सैलरी देता करता है, बल्कि एविएशन इंडस्ट्री में ग्रोथ के कई अवसर देता है। एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियर (AME) वे पेशेवर होते हैं जो विमान की सुरक्षा, मरम्मत और नियमित जांच सुनिश्चित करते हैं। बिना AME की मंजूरी के कोई भी विमान उड़ान नहीं भर सकता। यह एक अत्यंत जिम्मेदारी और तकनीकी कौशल से भरा करियर है। यदि आप विमानों की मरम्मत और रखरखाव में रुचि रखते हैं, तो हम बता रहे हैं कैसे आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।
एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियर के लिए योग्यता
गंगा किनारे कानपुर सीमा पर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के प्रबंधक और 40 साल के अनुभवी एयरक्राफ्ट मेंटीनेंन इंजीनियर व पायलट कैप्टन विजय कुमार गर्ग के अनुसार इसके लिए शैक्षिक योग्यता सिर्फ विज्ञान विषयों के साथ 10+2 पास है। वह बताते हैं कि इस क्षेत्र में आने के लिए आपको डीजीसीए से मान्यता प्राप्त संस्थान से संपर्क करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद संस्थान आपको सबसे मेडिकल फिटनेश और पुलिस वेरीफिकेशन के लिए गाइड करेगा। संस्थान ही आपका पुलिस वेरीफिकेशन कराएगा।
कैसे पूरा करें कोर्स
कैप्टन विजय कुमार गर्ग के अनुसार दो साल के कोर्स के दौरान आपको 11 मॉड्यूल्स के पेपर पास करने होते हैं। यह पेपर दो साल में आप कभी भी पास कर सकते हैं, हर तीन माह में इसके लिए पेपर होते हैं। श्री गर्ग के अनुसार दो साल के कोर्स के बाद एक साल की अप्रेंटिस करनी होती है। सारे पेपर पास करने और अप्रेंटिसशिप के बाद तीसरे साल आपको लाइसेंस इश्यू हो जाता है।
फीस और सैलरी
कैप्टन गर्ग के अनुसार पूरे कोर्स के लिए करीब पांच लाख फीस और डीजीसीए के नियम के अनुसार ढाई हजार रुपये पेपर फीस देनी होती है। इसके अलावा हॉस्टल आदि लेना चाहते हैं तो उसके अलग चार्ज होते हैं। कैप्टन गर्ग बताते हैं कि सारे पेपर पास करने के बाद आपको जैसे ही लाइसेंस इश्यू होता है न्यूनतम 50 हजार रुपये सैलरी के साथ आपको जॉब मिल जाता है। 5-6 सालों बात यह सैलरी एक से दो लाख तक हो सकती है। जो बच्चे किन्हीं कारणों से सारे पेपर समय पर पास नहीं कर पाते उनको भी लाइसेंस से पहले 15 हजार रुपये तक की सैलरी में टेक्नीसियन के रूप में काम मिल जाता है। इससे सैलरी के साथ उनका अनुभव बढ़ता रहता है।
कैप्टन गर्ग ने बताया तीन साल के इस कोर्स के साथ आप छोटे एयरक्राफ्ट का मेंटीनेंस शुरू करते हैं और अच्छी सैलरी पाते हैं, अगर बड़े एयरक्राफ्ट पर काम करने में रुचि रखते हैं तो अतिरिक्त मॉड्यूल्स के पेपर पास करने होते हैं जो आप एक अच्छे जॉब के साथ-साथ कर सकते हैं।
नौकरी के अवसर
कैप्टन गर्ग के अनुसार तीन साल के कोर्स के बाद देश भर में फैले सैकड़ों फ्लाइंग क्लब और निजी विमान रखने वाले लोगों के साथ डिफेंस सेक्टर में काम कर सकते हैं। अतिरिक्त मॉड्यूल्स पास करके निजी एविएशन कंपनियों, एयरलाइंस में काम कर सकते हैं।
कब लें सकते एडमिशन
कैप्टन गर्ग के अनुसार अपने संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिकल इंजीनियंर एण्ड टेक्नोलॉजी में जुलाई से एडमिशन ओपेन होंगे। इस संस्थान के साथ मेंटीनेंस रिपेयर आर्गनाइजेशन जुड़ा होने के कारण बच्चों को बेहतर समझने और करने को मिलता है। उन्होंने बताया कि संस्थान में 60 सीटें हैं, इससे पहले जो बच्चे संस्थान से निकले से सभी अच्छा जॉब कर रहे हैं।