नई दिल्ली (एडीएनए)।
कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि विमान का फ्यूल लीक हो रहा है। विमान की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
इंडिगो की फ्लाइट 6E-6961 ने कोलकाता से श्रीनगर के लिए फ्लाइट भरी थी, वाराणसी के आसपास हवा में हजारों फीट की उंचाई पर अचानक झटका लगा जिससे विमान में सवार 166 यात्रियों और क्रू मेंबर सहम गए। पायलट को अचानक फ्यूल लीक होने का संकेत मिला। इस पर पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। पायलट ने तुरंत वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरोपर्ट को सूचना दी और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इसके बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया।