नई दिल्ली (एडीएनए)।
एलायंस एयर ने फेयर सी फर्स्ट स्कीम लॉच की है, इसके तहत अब 31 दिसंबर 2025 तक तय एक ही किराया लागू होगा। इसके तहत टिकट की कीमत डिमांड पर नहीं बढ़ेगी भले टिकट आप एक माह पहले बुक कराएं या एक घंटे पहले।
एलायंस एयर ने बड़ी पहल की है, जिससे यात्रियों को फ्लाइट टिकटों के बढ़ते-घटते दामों से छुटकारा मिलेगा। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किन्जरापु ने इस नई स्कीम लॉन्च की, जिसमें तय किराया पूरे समय समान रहेगा। इस स्कीम के तहत अब टिकट की कीमत बुकिंग डेट या ट्रैवल डेट पर निर्भर नहीं करेगी, इसका मतलब यह है कि आखिरी वक्त पर टिकट लेने पर भी किराया वही रहेगा जो पहले दिन होगा। यह स्कीम 13 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी, इस अवधि में सरकार और एयरलाइन इसकी प्रायोगिक सफलता और यात्रियों की प्रतिक्रिया का अध्ययन करेगी।