नई दिल्ली (एडीएनए)।
सर्दियों खासकर घने कोहरे में फ्लाइट कम होने से यात्रियों को दिक्कतें होती हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार सर्दियों में यात्रियों के लिए करीब 6 फीसदी अतिरिक्त फ्लाइट होंगी। यही नई सर्दियों में चार नए यरपोर्ट भी यात्रियों के लिए खुल जाएंगे, हालांकि कुछ छोटे एयरपोर्ट्स को सर्दियों में बंद रखा जाएगा।
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के अनुसार शीतकालीन शेड्यूल 2025 में इस बार हवाई सेवाओं में 5.95 फीसदी की वृद्धि की गई है, यह शेड्यूल कल यानी 26 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएगा और 28 मार्च 2026 तक लागू रहेगा। डीजीडीए के मुताबिक इस बार देश में हर सप्ताह 26495 फ्लाइट संचालित होंगी, जबकि पिछले साल इस समय में प्रति सप्ताह उड़ानों की संख्या 25007 थी। इससे जाहिर है कि य़ात्रियों को ज्यादा विकल्प और कनक्टेविटी मिलेगी। डीजीसीए के अनुसार शीतकालीन शेड्यूल-2025 में चार नए एयरपोर्ट जोड़े गए हैं, इनमें अमरावती, हिस्सार, पूर्णिया और रूपासी शामिल हैं, हालांकि कुछ एयरोपर्ट्स से उड़ानें इस बार सर्दियों में बंद रहेंगी इनमें अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, भावनगर, लुधियाना, श्रावस्ती आदि शामिल हैं। पिछले साल सर्दियों में 129 एयरपोर्ट से फ्लाइट थीं लेकिन इस बार एयरपोर्ट्स की संख्या 126 ही रहेगी।