नई दिल्ली (एडीएनए)।
बांग्लादेश के ढाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भीषण आग से हाहाकार मच गया। कार्गो टर्मिनल में लगी आग देखते-देखते पूरे एयरपोर्ट में फैल गई। आग बुझाने के लिए बांग्लादेश को वायु सेना और नौसेना को भी उतारना पड़ा है।
एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार आग शनिवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे कार्गो टर्मिनल में लगी, देखते-देखते पूरा एयरपोर्ट काले धुएं के गुबार से ढक गया। फायर ब्रिगेड की कई टीमें उताने के बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं मिला तो वायु सेना और नवसेना को बुलाना पड़ा। भीषण आग को देखते हुए एयरपोर्ट से तुरंत विमानों को हटाया गया। ढाका एयरपोर्ट जा रही कई फ्लाइटों को दूसरी जगह डायवर्ड करनी पड़ीं, कई फ्लाइट जो ढाका पहुंच गई थीं वह एयरपोर्ट के ऊपर चक्क लगाती रहीं बाद में उनको दूसरे एयरपोर्ट पर उतारा गया।