केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने बुलायी अहम बैठक, डीजीसीए समेत कई अधिकारी हुए शामिल, एक और शव मलने के बाद मृतकों की संख्या 270 हुई। उच्च स्तरीय कमेटी हादसे की जांच करेगी, तीन माह में देगी रिपोर्ट। मंत्रालय ने कहा 650 फिट पर विमान में आयी खराबी।